Health
ब्लड केम्प

ब्लड केम्प

       कोरोना के समय स्कूली बच्चो को जब खून की कमी की समस्या आई खास कर थेलेसेमिया से पीड़ित तब मानव सेवा ने सानंद टीचर एसोसेशियन की मदद से रेड क्रॉस के लिए ब्लड केम्प का आयोजन किया।  कोरोना के समय ब्लड डोनेट करने वाले काफ़ी कम होने लगे थे जिसकी वज़ह से थेलेसेमिया जैसी कई बीमारी से पीड़ित बच्चो को ख़ून की कमी का सामना करना पड़ता था। मानव सेवा ने तहसील के सभी टीचर से मिलकर रक्तदान केम्प में रक्त दान किया।  पूरी ४० बोतल रक्त जमा हुआ।  यह एक बड़ी उपलब्धि रही।  मानव सेवा ट्रस्ट ऐसे कई मोको पर रक्तदान केम्प कर चूका है ताकि जरूरतमंद लोको को इसका लाभ मिल सके। मानव सेवा ऐसे लोक उपयोगी कार्य में हमेशा सामिल होता है साथ अन्य सस्थाओ एवं लोगो का सहकार मिलता रहता है। 

Leave a Reply