Environment
Environment Awareness Progrm 2020-21

Environment Awareness Progrm 2020-21

आज रोज सानंद से करिबन ४० की.मि दूर गोविंदा गाँव की प्रायमरी स्कूल के बच्चो के साथ अवेर्नेस केम्पेन किया गया। कोविड १९ की वज़ह से स्कूल बंद है तो गाँव में से सभी ३ से ८ की कक्षा के बच्चो को बुलाकर सरकारी नियमावली का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया। सब से पहले हर एक बच्चे को मास्क दिया गया और सेनिटाइज़र से हाथ साफ करवाए गए। पर्यावरण जाग्रति के अनुसन्धान में बच्चो में पर्यावरण के विविध पहलुओं का ज्ञान हो इस लिए बड़े ही रोचक तरी के से पर्यावरण के विषय में बताया गया। खेलो के माध्यम से बच्चो में पर्यावरण के संदर्भ में समझ बढ़ा ने के लिए “जीवन का जला”,”साप सीढ़ी ” जैसी कई प्रवृति करवाई गई। खेलो के माध्यम से बाल मानस में प्रकृति के कई सारे पहेलु से रुब-रूह करवाया गया। बच्चो को प्रोत्साही करने हेतु कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र भी दिए गए। गोविंदा गाँव के ८१ बच्चो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Environment Awareness

Leave a Reply