Uncategorized
Toy Bank

Toy Bank

अहमदाबाद DDO की प्रेरणा से ‘ टॉय बैंक ‘ स्थापित करने के हेतु से सानंद ICDS विभाग में आगामी समयमे आंगवाड़ी के बच्चो को खिलोने सरलता से मिले और खिलोनो से बच्चे आंगनवाड़ी तक आये ताकि सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ ले सके ईस हेतु से मानव सेवा ट्रस्टने आज रोज टॉय बैंक में खिलोने डोनेट किए। आप सभी लोगो से अनुरोध है की आप के पास पड़े खिलोने इस टॉय बैंक में दान करे। आप के इस योगदान से आंगनवाड़ी में पर्याप्त मात्रामे खिलोने पहोच सकेंगे जिससे आकर्षित होकर आंगनवाड़ी में नामांकन एवं हाजरी बढ़ेगी। बच्चा आंगनवाड़ी में आएगा तभी कुपोषण दूर होगा और आंगनवाड़ी से मिलाने वाले लाभ बच्चे तक पहोचेंगे।

Leave a Reply